Wednesday, September 9, 2009

हास्य

हास्य सिखाता भी है और सम्बन्ध भी बनाता है ,
पर सबसे बड़ी बात यह है की यह रोजमर्रा की परेशानी से मुक्ति दिलाने का सबसे अच्छा तरीका है , इसीलिये कहा जा सकता है की हंसो और जब तुम हंसोगे , सारी दुनिया तुम्हारे साथ हँसेगी | इतना ही नही हँसते हुए चेहरे को देवदूत और ईस्वरीय कहा जाता है |
लोग किसी की एक मुस्कुराहट पर जान देने को तैयार हो जाते है |